बदायूं, अक्टूबर 13 -- बरेली हिंसा के आरोपी तौकीर रजा ने बदायूं की डीसीबी का कर्ज चुका दिया है। उन्होंने बदायूं डीसीबी से 1997 में 5055.60 रुपये का उर्वरक लोन पर लिया था। कर्ज न चुकाने पर डीसीबी ने बीते दिनों नोटिस जारी किया। तौकीर रजा ने भतीजे को भेजकर कर्ज की रकम जमा कराई। तौकीर के प्रतिनिधि ने बैंक में पहुंचकर 30522 रुपये का भुगतान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...