बदायूं, अक्टूबर 10 -- बरेली बवाल के मुख्य आरोपी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के लिए जिला सहकारी बैंक की ओर से 28 हजार बकाये के मामले में अंतिम वसूली नोटिस जारी किया गया है। जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी ने बरेली पहुंचकर तौकीर के आवास निकट आला हजरत दरगाह बिहारीपुर ढाल पर नोटिस चस्पा किया। 15 दिन के भीतर मौलाना ने अगर बकाया जमा नहीं किया तो संपत्ति कुर्क की जाएगी। बरेली बवाल का मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर के लिए अब मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मौलाना मूल रूप से बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के करतौली के रहने वाले हैं। मौलाना ने वर्ष 1997 में बी पैक्स रसूलपुर पुठी के माध्यम से 5,055 रुपये की खाद ली थी। जिसे मौलाना ने नहीं चुकाया। यह रकम मय ब्याज एवं संग्रह शुल्क के 28,346 हो गयी है। बरेली बवाल के बाद जब योगी सरकार ने मौलाना पर कार्रवाई शुरू की ...