बदायूं, अगस्त 4 -- बरेली-बदायूं हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब बारापत्थर चौराहे पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार कांवड़िया को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बरहा पत्थर चौराहे पर हुई। डारपुर के रहने वाले कौशल 20 वर्ष पुत्र जितेंद्र पाल सिंह बदायूं से कछला की ओर जल भरने जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही उसने चौराहा पार किया, बरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कांवड़ियों से भरी एक डीसीएम ने सामने से टक्कर मार दी। डीसीएम में डीजे सिस्टम भी लगा हुआ था और वाहन बेकाबू था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कौशल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद अन्य कांवड़िए मौके पर इकट्ठा हो गए और चौराहे पर अफरातफरी का माहौल बन ...