बदायूं, मई 2 -- मथुरा बरेली हाइवे पर तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हादसा बिनावर थाना क्षेत्र के मथुरा-बरेली हाइवे स्थित मुड़िया गांव के मोड़ के पास हुआ। यहां एक बाइक पर सवार होकर मुड़िया गांव के चरन सिंह 45 वर्ष पुत्र भोजराज किसी काम से रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक हाइवे के पास पहुंची, वैसे ही दूसरी बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर में चरन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरी बाइक सवार भी मामूली रूप से घायल हुए, जिन्हें पु...