देहरादून, नवम्बर 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। बरेली से आने वाली स्मैक की सप्लाई पर उत्तराखंड एसटीएफ ने एक और बार शिकंजा कसा है। एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने डोईवाला पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए उससे 105 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बरेली से बला-बला एप के जरिए एक कार में सीट बुक कर नशा तस्कर के आने की सूचना मिली। एनटीएफ ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह डोईवाला क्षेत्र में कार में बैठे आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान राहुल उम्र 30 वर्ष निवासी धर्मशानगली, जिला बिजनौर, यूपी के रूप में हुई। उससे 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसे लाने के बारे में पूछताछ की गई। तब पता लगा कि बरेली से राशिद नाम के तस्कर से आरोपी ने स्मैक खरीदी थी। जिसे महंगे दाम पर बेच...