लखनऊ, अगस्त 10 -- पश्चिमी यूपी में इन दिनों दहशत फैली है। बरेली से लेकर गाजियाबाद तक ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण रात जागकर गुजार रहे हैं। ग्रामीणों की नजरें इन दिनों आसमान पर ही टिकी हैं। हल्का सा भी सोर सुनते हैं तो सभी लोग चौकन्ने हो जाते हैं। हाथ में लाठी-डंडे और साइकिल पर टार्च लगाकर गली-गली ग्रामीण इन दिनों टहलते नजर आ रहे हैं। ये दहशत है ड्रोन की। ड्रोन से चोरी की अफवाह इस कदर फैली है कि ग्रामीणों ने हफ्ते पहले ही उन्हें गांव के 'आसमान की पहरेदारी' का काम दिया है। पीलीभीत जिले की तहसील पूरनपुर में 45 वर्षीय भूरे सिंह को इन दिनों अपनी साइकिल पर टॉर्च बांधकर और हाथ में एक मोटी लाठी लेकर रात के समय पहरा देना पड़ता है। भूरे ने बताया, 'लोग कहते हैं कि बदमाश चोरी-डकैती की साजिश रचने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। चाहे यह सच हो या झूठ...