हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने 56.07 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बरेली निवासी टेंपो चालक से स्मैक लेकर आया था। एसओ सुशील जोशी ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस की टीम इन्द्रानगर क्रॉसिंग से गौला बाईपास रोड पर चेकिंग कर रही थी। स्लाटर हाउस से आगे यात्री विश्राम गृह पर एक व्यक्ति बैठा दिखा। पुलिस को देखकर वह भागने लगा लेकिन उसे पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 56.07 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर स्मैक को सील किया। आरोपी की पहचान मो.फिरोज निवासी गफूरबस्ती वनभूलपुरा के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बरेली, इज्जतनगर में तस्लीम नाम के व्यक्ति से यह स्मैक बेचने के लिए लाया था। पुलिस अब तस्लीम तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दु...