शाहजहांपुर, फरवरी 7 -- शाहजहांपुर के तिलहर में हाईवे तिराहे पर शुक्रवार रात हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए प्राइवेट बस में सवार हुए 50 श्रद्धालु तिलहर में हाईवे तिराहे पर सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी बस हाईवे तिराहे पर खराब खड़े गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। ट्रैक्टर के दो भाग हो गए, उसके चालक मीरानपुर कटरा के नौगवां निवासी मोंटी की हालत जख्मी होने के बाद मरणासन्न हो गई। ट्रैक्टर सवार बिलहरी के रोहतास भी घायल हुए हैं। बस में सवार चालक और परिचालक समेत 50 श्रद्धालुओं को चाेटें आई हैं। बस में सवार अधिकांश श्रद्धालु बरेली के बिहारीपुर निवासी हैं, हादसे के बाद अधिकांश श्रद्धालु अपने घरों को विभिन्न माध्यमों से वापस चले गए। बताया गया कि ट्रैक्टर-ट्राली गलती से गलत दिशा में मुड़ गई थी। इसी दौरान ट्रैक्टर के गेयर बाक...