पीलीभीत, अक्टूबर 29 -- बीसलपुर। नेपाल के हाथियों ने एक बार फिर से वनाधिकारियों को चौंका दिया। इससे निगरानी पर सवाल उठे हैं। गजरौला से अचानक जहानाबाद क्षेत्र में पहुंचे हाथियों का दल बरेली के नवाबगंज से वापस पीलीभीत के बीसलपुर में रिछोला घासी आ गया। जानकारी होने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बीते रविवार को गजरौला के अजीतपुर पटपरा में दो युवा नर हाथी गजरौला में देखे गए थे। ग्रामीणों ने इन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद से लगातार हाथियों पर निगरानी कराए जाने का दावा किया जा रहा है। इधर सोमवार को वनाधिकारी तब चौंक गए कि तब दो युवा और नर हाथियों का दल जहानाबाद के उझौनिया में देखा गया। यहां हाथियों ने फसल को बर्बाद किया। यही नहीं रात एक किसान को तो हाथी ने अपनी सूंढ और दूसरा किसान भीड़ में तार फेंसिंग से टकरा कर घायल हो गया था। एक किसान का तो नवाबगंज...