बरेली, अगस्त 15 -- बरेली, शाहदाना मजार पर गई थाना तीन किशोरियां लापता हो गईं लेकिन पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही मुरादाबाद से उन्हें सकुशल बरामद कर लिया। तीनों को पुलिस ने उनके परिवार वालों को सौंप दिया है। बुधवार रात करीब 9 बजे शाहदाना दरगाह के पीछे रहने वाली नाजरीन ने बारादरी पुलिस को सूचना दी कि तीन किशोरियां शाहदाना मजार पर जाने के बाद लापता हो गईं। इनमें उसकी 13 वर्षीय पुत्री अनमिता, 15 वर्षीय भतीजी मंतशा और 14 वर्षीय अलीशा शामिल है। उनके साथ वे तीनों मंगलवार शाम चार बजे शाहदाना मजार पर आई थीं। कुछ देर बाद नाजरीन तो घर लौट गईं लेकिन तीनों किशोरियां वहीं रुक गईं। इनमें से एक लड़की के पास मोबाइल भी था, जो बाद में बंद हो गया। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि सूचना पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज खं...