बरेली, मार्च 5 -- बरेली-सितारगंज फोरलेन परियोजना के पैकेज-2(पीलीभीत) में 10 हजार पौधों का बैरियर बरकरार है। करीब चार महीने की मशक्कत के बाद भी पौधों को नहीं हटाया जा सका। 10 किमी के दायरे में फोरलेन के निर्माण में दिक्कत आ रही है, जबकि एनएचएआई ने पौधों को हटाने और बदले में दस गुना पौधे लगाने के लिए 7 करोड़ की रकम वन विभाग को दे दी है। हालांकि पीलीभीत वन विभाग के अधिकारी जल्दी पौधों को हटाने की बात कह रहे हैं। बरेली-सितारगंज फोरलेन परियोजना के लिए बरेली के साथ पीलीभीत और उत्तराखंड के सितारगंज की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। 71 किमी की परियोजना करीब 38 किमी अकेले पीलीभीत क्षेत्र से गुजर रही है। पिछले साल नवंबर में रोड के निर्माण का निर्माण शुरू हो चुका है। करीब ढ़ाई साल पहले पहले वन विभाग ने फोरलेन के एलाइनमेंट में वाली जमीन पर करीब 10 किमी ...