बरेली, जुलाई 24 -- बरेली-सितारगंज फोरलेन में पेड़ों का कटान तेजी से होने लगा है। अगस्त के अंतिम हफ्ते तक सभी तीन हजार पेड़ कट जाएंगे। कटान पूरा होते ही पीलीभीत के दस किमी क्षेत्र में फोर लेन निर्माण का काम गति पकड़ लेगा। बरेली-सितारगंज फोर लेन का दो पैकेज में निर्माण हो रहा है। पैकेज वन में 32 किमी और पैकेज टू में 38 किमी सड़क का निर्माण होना है। पैकेज टू में काम तेजी से चल रहा है। पैकेज वन में अलग-अलग कारणों से निर्माण की गति बाधित हो रही है। एक बड़ी बाधा करीब तीन हजार पेड़ भी थे। इन पेड़ों के कारण लगभग दस किमी के हिस्से में निर्माण प्रभावित है। एनएचएआई ने इन पेड़ों को हटाने के लिए वन विभाग को तकरीबन सात करोड़ रुपये दिए थे। ऑक्शन के बाद इनकी कटाई का काम तेजी से चल रहा है। अभी तक करीब 1200 पेड़ कट चुके हैं। अगस्त के अंत तक कटाई पूरी हो जा...