नई दिल्ली, जनवरी 6 -- UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। कई जिलों में घना कोहरा पड़ रहा है। ठंड और कोहरे के इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को स्कूल जाने में हो रही है। इस बीच सर्दी के मद्देनजर सोमवार को प्रदेश के कई जिलों के डीएम ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। कुछ जिलों में आठवीं तो कुछ में 12 वीं तक के स्कूलों को बंद किया गया है। बरेली, शामली, लखीमपुर खीरी और महराजगंज में डीएम ने 12 वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। बरेली में 10 जनवरी तक तो लखीमपुर खीरी में 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वहीं शामली और महाराजगंज के डीएम ने दो-दो दिन स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। महाराजगंज के डीएम...