बरेली, दिसम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित गौर हरि सिंघानिया क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को बरेली वेटरंस और रामपुर वेटरन के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इसमें बरेली ने रामपुर को 37 रन से हराया। बरेली की टीम मैच जीतन के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। चार जनवरी को मुकाबला मथुरा से उनके होम ग्राउंड पर होगा। टॉस जीतकर रामपुर के कप्तान दीपक शर्मा ने पहले फील्डिंग का फैसला किया। बरेली को बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 168 रन बनाए। आकाश कुमार ने 32 बॉल पर 48 रन, राहुल कपूर 32 रन और नाजिम खान 24 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रामपुर की पूरी टीम 131 रन पर ऑलआउट हो गई। बरेली की ओर से अभिषेक द्विवेदी ने चार विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच आकाश कुमार को दिया गया। यहां वरिष्ठ अध्यक्ष देवेश गंगवार, बरेली वेटरंस क्रि...