पीलीभीत, जून 4 -- दुष्कर्म के सात दिन बाद किशोरी को जहर पिलाने के मामले में किशोरी की उपचार के दौरान बरेली में मौत हो गई। बरेली में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। किशोरी के बयान से संबधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि सोमवार को बरखेड़ा निवासी सूरज और एक अन्य युवक उसकी 17 वर्षीय बहन को सुबह आठ बजे गांव से जबरदस्ती स्कूटी पर बैठाकर ले गए थे। उस दौरान वह और परिवार वाले खेत पर काम करने गए थे। उस दौरान बहन घर पर अकेली थी। आरोपी सूरज की मां बहन को बात करने के लिए रेलवे स्टेशन लाए। वहां सूरज की मां ने जहर...