बरेली, फरवरी 14 -- बरेली रोड पर मैजिक गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। शुक्रवार सुबह तेजगति से जाती मैजिक ने कार को आंवला- बरेली रोड बिलौरी गांव के समीप पर टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। मैजिक वाहन में मोहल्ला कच्चा कटरा के अजहर, राजा बाबू व मनौना निवासी मेराज हुसैन सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल सीएचसी भिजवाया। अजहर की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...