बरेली, नवम्बर 15 -- परिवहन निगम बरेली रीजन के बरेली और रुहेलखंड डिपो में संविदा चालकों की बंपर भर्ती निकली है। अगर आपके पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस है, तो आज ही क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर आवेदन करें। तत्काल आवेदन को स्वीकार पर औचारिकताएं पूरी कर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बरेली डिपो में 100 और रुहेलखंड डिपो में 25 संविदा चालकों की भर्ती की जानी है। यदि आपके पास दो साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस है तो आवदेन करके आसानी से नौकरी पा सकते हैं। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि बरेली और रुहेलखंड डिपो में संविदा चालकों की भर्ती है। 125 संविदा चालकों को भर्ती किया जाएगा। क्षेत्रीय कार्यालय आकर इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में अनिवार्यता - आठवीं पास से कम न हो। - 5.3 इंच लंबाई होनी चाहिए। - दो साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस हो। - न्यूनतम उम...