बरेली, मार्च 11 -- बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बलिया की भाजपा विधायक केतकी सिंह के बयान पर नाराजगी जताते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विधायक अस्पतालों को धर्मों को बांट रही है। बता दें कि बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाया जाए। इस पर मौलाना ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिला बलिया की विधायक केतकी सिंह का बयान घोर निंदनीय है। देश में चंद दिनों से नफरत भरे बयान देने की आदत पड़ गई है। उनका ये बयान नासमझी, नादानी और अग्यानता पर आधारित है। हास्पिटल को धर्मों में बाटा जाएगा तो फिर बेसिक शिक्षा के स्कूल, माध्यमिक शिक्षा के कालेज और उच्च शिक्षा के विद्यालयों में भी अलग अलग बंटव...