शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर के बरेली मोड़ पास बुधवार की शाम एक युवक की लाश पड़ी मिली थी। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया ग्रुप पर युवक का फोटो डाला था। देर रात शव की पहचान फेसबुक के जरिए थाना जलालाबाद के गांव कटका निवासी 25 वर्षीय पुनीत त्रिवेदी के रूप में हुई। गुरुवार की सुबह परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे। जहां परिजनों ने बताया कि पुनीत कबाड़ का सामान खरीदता था। अधिकतर पुनीत अपनी बड़ी बहन अकर्रा रसूलपुर थाना कांट में रहता था। परिजनों के अनुसार, तीन-चार दिन पूर्व पुनीत अपने घर जाने के लिए बहन के घर से निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा था। मंगलवार को पुनीत बरेली मोड़ के आसपास अपने बड़े भाई विनीत को मिला था। भाई ने पुनीत से घर चलने के लिए कहा था, लेकिन वह घर नहीं...