शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- बरेली मोड़ चौराहे पर कोठी वाला बाग निवासी ईको चालक अवनीश को चार-पांच लोगों ने घेरकर पीटा। आरोप है कि उन्होंने गाड़ी का शीशा पत्थर मारकर तोड़ा और जाति सूचक शब्द भी कहे। रविवार को मरीज को अस्पताल छोड़कर लौट रहे अवनीश को चौराहे पर दौड़ा-दौड़ा कर खोखे में जमकर पीटा गया। पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए। अजीजगंज चौकी प्रभारी सुशील कुमार ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी। हालांकि मारपीट सरे आम हुई, फिर भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने बताया की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...