लखनऊ, सितम्बर 27 -- बरेली कें उप्रदव के बाद बिगड़े माहौल को देखते हुए शासन ने इंटरनेट सेवाओं पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है। सचिव गृह गौरव दयाल ने इस संबंध शनिवार को शासनादेश जारी किया है। इसके बाद ही शनिवार से 29 सितंबर तक के लिए बरेली में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। सचिव के आदेश में लिखा है कि बरेली में कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति हो सकती है। इससे जान-माल का नुकसान भी हो सकता है। एसएमएस और व्हाट्सएप के साथ ही फेसबुक व यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लोगों की भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया जा सकता है। इसको देखते हुए ही इंटरनेट के दुरुपयोग को रोकने के लिए शनिवार रात 12.30 बजे से 29 सितंबर रात 12.30 बजे तक के लिए दूर संचार सेवाओं से मैसेज, इंटरनेट, ब्राडबैंड सेवा को निलम्बित करने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्त...