बरेली, अप्रैल 29 -- हिन्दुस्तान ने 'बोले बरेली अभियान के तहत 29 जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों की हकीकत दिखाई थी। खबर का संज्ञान प्रशासन ने अलग-अलग ग्राम पंचायतों में 122 आंगनबाड़ी केंद्रों के निमार्ण को मंजूरी दे दी। 14.64 करोड़ के बजट को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दे दी गई। ग्राम पंचायतों को छह महीने में आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्माण पूरा कराना होगा। बरेली में 5457 आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 साल के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाया जाता है। इसके बावजूद जिले के ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत अच्छी नहीं है। हिन्दुस्तान ने बोले बरेली अभियान के तहत आंगनबाड़ी वर्कर की परेशानियों को शासन और प्रशासन तक पहुंचाया। जर्जर केंद्रों की तस्वीर भी बताई, जहां न बच्चों के लिए टॉय...