रामपुर, सितम्बर 28 -- बरेली में हुए बवाल के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से ही बरेली जिले के आसपास के जिलों में भी अलर्ट किया गया। रामपुर में पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को यह छूट नहीं दी जाएगी कि वह कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करे। इसके साथ ही सम्मानित व्यक्तिओ के साथ ही धर्मगुरूओं से वर्ता हुई है। जिसमें कहा गया है कि आपसी-भाईचारे से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। किसी भी प्रकार की असुविधा की जाएगी तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। किसी भी प्रकार के जुलूस और पोस्टर कार्य को अनुमति नहीं दी गई है। जानकारी आने पर कार्रवाई होगी। उधर,रामपुर में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। एस...