लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- रविवार को कोतवाली में सीओ की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बरेली में हुई हिंसा के बारे में चर्चा करते हुए पलिया का माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की। सीओ यादवेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि सभी लोग शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की रैली आदि न निकालें और न ही किसी प्रकार के झंडे व बैनर आदि लेकर चलें। घरों में भी बैनर व झंडे आदि न लगाए। किसी प्रकार की आपत्तिजनक वीडियो को भी देखने के बाद प्रसारित न करें और पहले पड़ताल कर लें। अराजक तत्वों के बारे में पुलिस को बताए ताकि पुलिस उनपर कार्रवाई कर सके। बैठक में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी समेत अन्य मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...