लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया स्थित गुरुकुल एकेडमी स्कूल में स्पोर्ट्स एण्ड गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण कैम्प का रविवार को समापन कर दिया गया था। सोमवार को सभी छात्र खिलाड़ी बरेली में आयोजित स्कूल्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के वॉलीबॉल मुकाबले के लिए रवाना हुए। गुरुकुल एकेडमी स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय कैंप में तमिलनाडु, ओडिशा, केरल, सिक्किम, झारखंड व महाराष्ट्र सहित कई प्रान्तों के आईसीएससी बोर्ड के स्कूलों से छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण के लिए पलिया पहुंचे थे। खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने के लिए गर्ल्स कोच शालिनी शर्मा व जेंट्स कोच रमेश और अरुण मौजूद थे। पांच दिन के प्रशिक्षण के बाद सोमवार को सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राएं बरेली में आयोजित स्कूल्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडि...