बरेली, नवम्बर 29 -- बरेली। शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए नगर निगम में 1000 करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट के प्रस्ताव को लेकर कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार दोपहर को शुरू हो गई। बैठक में प्रस्तावों को मंजूरी मिलते ही शहर की मुख्य सड़कों से लेकर मोहल्लों की तंग गलियों तक में बड़े पैमाने पर काम शुरू होगा। मेयर डॉ.उमेश गौतम ने बताया कि शहर के विकास के लिए पहली बार इतना बड़ा बजट मिला है। लंबे समय से बजट की कमी के कारण रुके हुए कामों को अब राहत मिलेगी। इस मेगा बजट का बड़ा हिस्सा सड़कों, नालियों, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट्स और साफ-सफाई व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा। शहर की पुरानी और टूट चुकी सड़कों को दुरुस्त करने के साथ कई नई सड़कों का निर्माण भी प्रस्तावित है। बजट में हरित क्षेत्रों के विस्तार, पार्कों के सौंदर्यीकरण और प्र...