बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली। श्रीनाथ नगरी सेवा समिति ने प्रदेश अध्यक्ष श्रवण गुप्ता की अगुवाई में एसडीएम राम जन्म यादव को ज्ञापन दिया। समिति ने बताया कि समय-समय पर राष्ट्र भक्ति की भावना को दर्शाने के लिए शहर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का प्रयोग किया जा रहा है मगर कार्यक्रम के बाद तिरंगे को विभिन्न स्थानों पर खराब स्थिति में देखा जा रहा है। इससे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा है। समिति ने शहर के विभिन्न स्थानों से तिरंगों को एकत्र कर एसडीएम को सौपा। इसके बाद उन्हें ससम्मान नजारत में जमा करवा दिया गया। इस दौरान बंटी ठाकुर, सोनू, सुधीर, शोभित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...