बरेली, जून 15 -- बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां गिरफ्तारी से पहले ही पुलिस-प्रशासन अधिकारियों ने उन्हें रोककर नजरबंद कर दिया। मौलाना को घर से बाहर जाने नहीं दिया। हाउस अरेस्ट कर दिया। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ मौलाना और आईएमसी नेताओं की काफी नोकझोंक तक हुई। धक्का मुक्की होने के बाद मौलाना घर वापस चले गए। नाराज आईएमसी नेता सेठ दामोदर पार्क के बाहर धरने पर बैठे गए। मौलाना की आवाज और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल, पीएसी, आरएएफ को तैनात कर दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौलाना से उनके आवास पर वार्ता कर रहे हैं।मौलाना तौकीर रजा के आवास पर पुलिस बल तैनात इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आवाज के बाहर भारी पुलिस बल तैनात। सौदागरान स्थित उनके घर के आसपास पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिय...