बरेली, जून 7 -- बरेली मिलावटी खाद्य वस्तुओं की मंडी में तब्दील हो गई है। मिलावटखोर लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहे हैं। दूध से लेकर नमक और रिफाइंड सब मिलावटी है। एफएसडीए की जांच में 55 फीसदी खाद्य वस्तुओं के नमूने जांच में फेल हो गए। पिछले वित्तीय वर्ष में एफएसडीए ने 1382 नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे थे। 981 नमूनों की रिपोर्ट आई है। इनमें 537 सैंपल लैब की जांच में फेल हो गए हैं। मिलावटखोरी रोकने के लिए एफएसडीए लगातार छापेमारी करता है। त्योहारी सीजन में छापेमारी का ग्राफ बढ़ जाता है। संदिग्ध खाद्य वस्तुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे जाते हैं। पिछले साल एक अप्रैल से इस साल 31 मार्च 1382 नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे थे। सबसे अधिक नमूने दूध और दूध से बने उत्पादों के भेजे गए थे। 981 नमूनों की रिपोर्ट एफएसडीए को प्राप्त हो गई है। 537 स...