बरेली, अगस्त 25 -- विकास भवन सभागार में गुरुवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित की गईं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने 216 युवक एवं 233 महिला मंगल दलों को खेल सामग्री बांटीं। गांव में खेलकूद को बढ़ावा देने के मकसद से युवक मंगल दल और महिला मंगल दल का गठन किया गया है। बरेली में सभी 1188 ग्राम पंचायतों में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल मौजूद हैं। युवक मंगल दल में 13068 और महिला मंगल दल में 10692 सदस्य हैं। अपनी प्रतिभा के दम पर युवक मंगल दल और महिला मंगल दल के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को ग्रामीण स्तर पर खेल के लिए बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं। खेल किट भी नहीं मिल पा रही थीं। हिन्दुस्तान ने 28 अप्रैल के अंक में युवक मंगल...