बरेली, सितम्बर 10 -- बीडीए वीसी डॉ. ए. मणिकंडन को योजनाबद्ध विकास कार्यों और निवेश के अनुकूल माहौल तैयार करने के प्रयासों के लिए राज्य स्तरीय मंच पर बड़ी सराहना मिली है। लखनऊ में आयोजित इन्वेस्ट यूपी-2025 कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रभावी नेतृत्व और नवाचार पूर्ण बेहतर विकास परियोजनाओं के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान इन्वेस्ट यूपी के सीईओ और उनकी टीम की ओर से प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राज्य सरकार, उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि और नीति निर्माताओं ने बरेली को उत्तर प्रदेश में निवेश के नए आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित करने में बीडीए की भूमिका को सराहा। कार्यक्रम में यह बताया गया कि बरेली विकास प्राधिकरण ने किस प्रकार निवेशकों को ध्यान में रखते हुए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कई डिजिटल पहल की हैं, जिनमें ऑनलाइन नक्शा स...