संवाददाता, दिसम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश के बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबी सरफराज वली खां के बारातघरों पर बीडीए की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। गुरुवार को एवान-ए-फरहत बारातघर के बचे हुए हिस्सों पर बुलडोजर चलाने के लिए टीम मौके पर जैसे ही पहुंची हड़कंप मच गया। बीडीए ने इसे अवैध निर्माण बताते हुए ध्वस्तीकरण का सिलसिला जारी रखा है। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी दोनों बारातघरों एवान-ए-फरहत और गुड मैरिज होम पर कार्रवाई हुई थी। बारातघर के मालिक सरफराज वली खां ने बीडीए की इस कार्रवाई को कानून के खिलाफ बताते हुए आपत्ति जताई थी, लेकिन बीडीए ने अवैध निर्माण हटाने की बात दोहराते हुए कार्रवाई जारी रखी। गुरुवार को तीसरे दिन वीडियो के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ पोकलेन मशीन और बुलडोजर लेकर बारात करके बचे हुए हिस्से को तोड़ने के लिए पहुंच ग...