नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- यूपी के बरेली में बारात घर एवान-ए-फरहत और गुड मैरिज होम पर ध्वस्तीकरण से बचाने के लिए परिवार के लोगों ने तमाम कोशिशें कीं, लेकिन नाकाम हो गई। सुबह से शाम तक परिवार के सदस्य, किरायेदार की आंखों से आंसू बहते रहे। यहां काम करने वाले लोगों की आंखों में आंसू, आजीविका को लेकर चिंता दिखाई दी। 34 साल का वजूद 14 घंटे में ढेर हो गया। ऐवान ए फरहत के मालिक के बेटे सैफ वली खां ने बताया कि यह जगह उन्होंने 1991 में खरीदी थी। इसके बाद वहां के पुराने निर्माण को नया रूप देकर बारातघर बनाया था। ध्वस्तीकरण में 1946 और 1947 की ईंटें मिलीं हैं। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के करीबी सरफराज वली खां, राशिद खान के सूफीटोला मोहल्ले में बने अवैध दो मंजिला बारातघर, मकान को जमींदोज करने में बीडीए को दो दिन में छठ बुलडोजर और दो पोकलेन मशीनें लग...