बरेली, मार्च 9 -- बीएल एग्रो की बहुप्रतिक्षित बीएल कामधेनु परियोजना का शनिवार को शुभारंभ हो गया। केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने इसका शुभारंभ किया। परियोजना से पांच हजार किसान व पशुपालक सीधे लाभान्वित होंगे। यहां गायों की नई नस्ल तैयार करने के साथ ही दुग्ध उत्पादकता को बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा। बीएल एग्रो के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल ने बताया कि इस परियोजना में शुरू में गिर, साहिवाल, वृंदावनी नस्ल की पांच हजार देसी गायों को रखा जाएगा। दिल्ली रोड पर भिठौरा के पास शुरू की गई यह परियोजना पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल डेयरी फार्मिंग पर केंद्रित है। यहां पर आईवीआरआई के सहयोग से जर्म प्लाज्म सुधार को कार्य भी किया जाएगा। साथ ही गायों की ऐसी नस्ल विकसित की जाएगी जो एक दिन में 50 लीटर तक दूध दे सके। भविष्य में यहां...