बरेली, नवम्बर 19 -- यूपी के बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के शाहदाना में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब निदा खान के घर में एक बदमाश घुसकर उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर गया। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। आरोपी काले बैग के साथ घर में घुसा और अंदर मौजूद परिवार को धमकाते हुए सीधे निदा खान की ओर बढ़ा। परिजनों के मुताबिक, बदमाश ने पहले डराने-धमकाने की कोशिश की, इसके बाद बैग से चाकू निकालकर निदा खान पर ताबड़तोड़ हमला किया। हमले के दौरान घर में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह परिवार के लोगों ने आरोपी को दूर किया और घटना की सूचना पुलिस को दी। शिकायती पत्र में शाहदाना की निदा खान ने बताया कि वह बीते सोमवार को लखनऊ गई थीं। अगले दिन मंगलवार को वह वापस आ गईं। रात करीब 9 बजे काले कपड़े पहने और कंधे पर बैग लटकाए एक युवक जबरन उनके घर में घुस...