बरेली, दिसम्बर 6 -- बरेली। तीन तलाक पीड़ित नूरजहां ने नई जिंदगी की शुरुआत करते हुए धर्मपाल के साथ सात फेरे लिए। सुभाषनगर स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने उनकी शादी कराई। विधि-विधान से संपन्न हुई इस शादी में नूरजहां ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया और अब वह पूनम के नाम से नई पहचान के साथ अपना जीवन शुरू कर रही है। बता दें कि धर्मपाल बरेली के शाही इलाके का निवासी है, जबकि नूरजहां मूल रूप से लखीमपुर खीरी की रहने वाली है। नूरजहां ने बताया कि उसके पूर्व पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर कर दिया था, जिसके बाद वह काफी समय से मानसिक और सामाजिक संघर्ष झेल रही थी। इस बीच करीब सात महीने पहले धर्मपाल से उसकी मुलाकात हुई और दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। शुक्रवार शाम अगस्त्य मुनि आश्रम में वैदिक मंत्रोच्चारण के...