बरेली, दिसम्बर 2 -- बरेली। बरेली के सूफीटोला इलाके में दो बारातघर गुड मैरिज और एवान-ए-फरहत पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए मंगलवार सुबह बीडीए की टीम पहुंच गई। बीडीए के अधिकारी एक बुलडोजर और एक पोकलेन मशीन लेकर पहुंचे हैं। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बरकरार रखने के मकसद से पुलिस-फोर्स तैनात कर दिया है। ध्वस्तीकरण के दौरान मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे। बता दें कि एक दिन पहले दोनों बारातघरों के ध्वस्तीकरण के आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। सोमवार को बीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को टाल दिया था। तमाम तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गईं थीं। मंगलवार सुबह बुलडोजर और पोकलेन पहुंचने से अफरातफरी मच गई। हालांकि बीडीए ने अभी ध्वस्तीकरण शुरू नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...