अंकित शुक्ल, अगस्त 12 -- देश भर में वायु प्रदूषण गंभीर समस्या है। एयर पॉल्यूशन से राहत दिलाने के लिए बरेली के एक छात्र ने प्रदूषण कैचर यंत्र बनाया है। चार सदस्यों की उच्च स्तरीय समिति ने फील्ड परीक्षण के दौरान इस यंत्र को प्राथमिक तौर पर सफल बताया है। अधिक परिष्कृत परिणाम के लिए अब छात्र को उच्च तकनीकी संस्थानों से मदद दिलाई जाएगी। बीबीएल स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र कृष्णा सक्सेना ने प्रदूषण कैचर मॉडल विकसित किया है। कृष्णा सक्सेना के मुताबिक इस पोर्टेबल मॉडल को चौराहों और उद्योगों की चिमनी पर लगाया जा सकता है। इसके एक पंखे से दूषित हवा मशीन में प्रवेश करेगी। अंदर पेट्रोलियम जैली लगी है, जिसमें दूषित कण चिपक जाएंगे और दूसरी तरफ से शुद्ध हवा निकलेगी। यंत्र में एक्यूआई सेंसर भी लगाया गया है। जीपीएस से लैस कैमरे से आसपास कचरा जलते ही यंत्...