नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- यूपी के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद आज जुमे को लेकर पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जुमे की नमाज को लेकर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। ड्रोन और आई ट्रिपल सी के कैमरों के माध्यम से निगरानी के कड़े इंतजाम कर संवेदनशील क्षेत्र को चार सुपर जोन में बांटा गया है। हर जोन की निगरानी एसपी स्तर के अधिकारी सौंपी गई है और पुलिस, पीएसी व आरआरएफ के आठ हजार जवान तैनात किए गए हैं। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस है। कानपुर प्रकरण को लेकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 26 सितंबर को जुमा की नमाज के बाद भीड़ को इस्लामिया ग्राउंड बुलाया था, जिसे लेकर बवाल हो गया था। शहर में करीब दस स्थानों पर जमकर बवाल हुआ और पुलिस ने लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़कर हालात को नियंत्रित किया था। बवाल ...