बरेली, अगस्त 22 -- यूपी की पुलिस ने तीन बांग्लादेशी बहनों को गिरफ्तार किया है। तीनों लंबे समय से बरेली के प्रेमनगर और हाफिजगंज थाना क्षेत्र में शादी करके निवास कर रही थीं। उन्होंने बांग्लादेशी नागरिकता छिपाकर न सिर्फ आधार कार्ड और पासपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बनवा लिए, बल्कि एक बहन ने कई बार विदेश यात्रा भी की। इस मामले का भंडाफोड़ प्रेमनगर पुलिस ने किया है। पुलिस को सूचना मिली कि मौलानगर में रहने वाले मोहम्मद यासीन उर्फ कल्लू की पत्नी मुन्नारा बी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मुन्नारा बी मूलरूप से बांग्लादेश में जिला जेस्सोर, थाना बैनापुलपोर्ट के गांव शीकरी की रहने वाली है। माता-पिता का गलत नाम दर्ज कराकर उसने फर्जी दस्तावेज बनवाए और वर्ष 2011 में भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया। इसके साल भर बाद ही उ...