बरेली, जून 7 -- यूपी के बरेली में सीओ प्रथम और प्रेमनगर पुलिस ने राजेंद्रनगर में कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके से घर की मालकिन, एक कॉलगर्ल और दो दलालों को गिरफ्तार करके पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि शनिवार सुबह इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने सूचना दी कि राजेंद्रनगर के एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मकान की घेराबंदी कर छापा मारकर वहां से दो महिला और दो पुरुषों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सामने आया कि एक महिला मकान की मालकिन है, जो विधवा है और देह व्यापार के लिए कमरा, बिस्तर आदि उपलब्ध कराती है। दूसरी महिला नवाबगंज के गांव की रहने वाली है, जो देह व्यापार करती है। दो युवक नवाबगंज के गांव अधकटा रब्बानी निवासी मोहम्मद सोहेल और सुर्खा बा...