बरेली, फरवरी 12 -- बरेली। गुटखा कारोबार में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के संदेह पर आयकर की टीम ने बुधवार सुबह गगन गुटखा के डीलर के ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि गुटखा कारोबारी एक ही गाड़ी के बिल्टी नंबर पर कई गाड़ियों से माल फैक्ट्री से बाहर निकाल रहे थे। इनकम टैक्स की चोरी कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे थे। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे गुटखा डीलर रामदास भारद्वाज और अमित भारद्वाज के ठिकानों पर इनकम टैक्स टीम ने दबिश दी। त्रिवटीनाथ कॉलोनी, राजेंद्र नगर सहित कई स्थानों पर यह कार्रवाई की गई। भरद्वाज परिवार और नौकरों को बाहर जाने से रोका गया। आयकर की टीमें अमित भारद्वाज से पूछताछ कर दस्तावेज खंगाल रही हैं। बताया जा रहा है कि विभाग के पास पुख्ता सबूत हैं, जिसके आधार पर छापेमारी की ग...