बरेली, अगस्त 4 -- यूपी के बरेली में खून की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आईएमए ब्लड बैंक के दो सफाई कर्मचारियों समेत चार दलालों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आईएमए ब्लड बैंक की ओर से खून की कालाबाजारी को लेकर गोपनीय शिकायत की गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने आईएमए ब्लड बैंक के सफाई कर्मचारी कैंट में अभयपुर लाल फाटक निवासी अभय व विनीत और पुराना ताड़ीखाना आजमनगर निवासी प्रेमनाथ व इंदिरानगर, प्रेमनगर निवासी धीरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है। अभय व विनीत ब्लड बैंक में पहुंचने वाले ऐसे लोगों को तलाश करते थे, जिनके पास डोनर नहीं होता है। जरुरतमंद लोगों से प...