संवाददाता, अक्टूबर 27 -- यूपी के बरेली के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार कार जानवरों से बचने के प्रयास में अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही डीसीएम (मिनी ट्रक) में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार मुरादाबाद में तैनात बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी मैनेजर अर्पण पांडेय और उनकी मां मनोरमा पांडेय सवार थीं। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरदोई जिले के कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले 32 वर्षीय अर्पण पांडेय और उनकी मां 50 वर्षीय मनोरमा पांडेय के रूप में हुई है। अर्पण पांडे मुरादाबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। यह भी पढ़ें- लखनऊ में रेलवे अस्पताल के सर्वर में लगी आग, फायर ...