बरेली, जुलाई 20 -- यूपी के बरेली में रविवार को कांवड़ियों और एक कार चालक के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन कांवड़िए बवाल करते रहे। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कांवड़िए कार को ईंट-पत्थर से तोड़ते नजर आए। ये मामला भुता क्षेत्र का है। जहां रविवार को कांवड़ियों और कार चालक के बीच टक्कर को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए। कार से टक्कर लगने पर कांवड़ियों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी और चालक पर धमकाने का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए कार को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया, लेकिन इस दौरान नाराज कांवड़ियों ने पथराव कर दिया। कार्रवाई न होने...