बरेली, सितम्बर 4 -- बरेली। दरगाह शाह शराफत मियां में गुरुवार को कुल की रस्म में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी। काफी संख्या में अकीदतमंदों ने कुल में शरीक होकर खिराज-ए-अकीदत पेश की। शराफत मियां के कुल में अकीदतमंदों का नजारा यह था कि अकीदत के दीवाने दरगाह शाह शराफत से लेकर आसपास की सड़क और गलियों पर दिखाई दिए। कुल की रस्म शुरू हुई तो जो जहां था वहीं दुआ के लिए हाथ उठाकर खड़ा हो गया। मुल्क में अमन चैन और कौम की सलामती की दुआ की और नफरत फैलाने वालों की मजम्मत की है।तालीम पर जोर दिया। कुल की रस्म मोहल्ला शाहाबाद स्थित दरगाह शाह शराफत अली मियां पर हुई। उर्स के कुल का नजारा देखने लायक था। मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने बताया कि सुबह 11 बजे कुल की रस्म शुरू होने से पहले उलेमा की तकरीर प्रोग्राम चला। जिसमें दीगर उलेमा ने नात ओ-मनकवत का नजराना पेश किया। ...