हल्द्वानी, अगस्त 13 -- अन्य के ध्यानार्थ:: लालकुआं, संवाददाता। बरेली में आयोजित होने वाले उर्स मेले को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 05311/05312 बरेली सिटी-लालकुआं-बरेली सिटी एवं 06501/06502 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी गाड़ियों का संचालन 18 से 20 अगस्त तक तीन-तीन फेरों में किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि 05311 बरेली सिटी-लालकुआं उर्स मेला स्पेशल ट्रेन बरेली सिटी से 15.50 बजे चलकर इज्जतनगर, भोजीपुरा, अटामाण्डा, देवरनियां, बहेड़ी, किच्छा, पंतनगर होते हुए 18.00 बजे लालकुआं पहुंचेगी। जबकि वापसी में 05312 लालकुआं-बरेली सिटी उर्स मेला स्पेशल ट्रेन लालकुआं जंक्शन से 20.15 बजे चलकर रात 22.30 बजे बरेली सिटी पहुंचेगी। वहीं 06501 बरेली सिटी-पीलीभीत उर्स मेला स्पेशल ट्रेन बर...