बरेली, जून 26 -- उत्तराखंड के डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक एवं वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह (डीपी सिंह) के खिलाफ मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने गुरुवार को बरेली और सीतापुर में तीन स्थानों पर छापा मारा। ईडी देहरादून टीम ने बरेली के इंटरनेशनल सिटी में डीपी सिंह के मकान का ताला तोड़कर कार्रवाई की। इसी दौरान ईडी देहरादून व लखनऊ टीम के सदस्यों ने सीतापुर में डीपी सिंह के भाई राजेश सिंह व ट्रांसपोर्ट कारोबारी नरेन्द्र प्रताप सिंह के घर भी छापा मारा। नरेन्द्र के घर पर देर रात तक कार्रवाई चल रही थी। ईडी ने इन तीनों स्थानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप व अन्य डिवाइस जब्त कर ली है। इन दस्तावेजों की जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। ईडी देहरादून की 14 सदस्यीय टीमें पांच गाड़ियों से बरेली में पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के नि...