संभल, सितम्बर 21 -- आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज दीपा सराय में रविवार को बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड चुनाव को लेकर चुनाव संयोजक मुरादाबाद बरेली विमलेंद्र विमल (राज्य कार्यकारी सदस्य) ने शिक्षक मतदाता वोटर फार्म का वितरण किया। अधिक से अधिक वोट बनवाने का आह्वान किया और कहा कि इस चुनाव में शिक्षक अपनी ताकत वोट के माध्यम से प्रदर्शित कर सकते हैं। यह चुनाव सामान्य चुनाव की तरह नहीं होता, इसमें वरीयता क्रम के रूप में प्रत्याशी को चुनना पड़ता है, इसलिए यह चुनाव आम चुनाव से अलग है। माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायण गुट) 6 विधान परिषद शिक्षक खंड एवं पांच विधान परिषद स्नातक खंड पर चुनाव लड़ रहा है। मुरादाबाद बरेली में चुनाव केवल शिक्षक खंड़ का है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव को गंभीरता से ले रहा है, और दमदार तरीके से चुनाव लड़ेगा। साथ ही शिक्षकों...