पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पीलीभीत। बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की नामावली का प्रकाशन कर दिया गया। अब इस पर 16 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां मांगी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने जारी किए गए प्रकाशन में बताया कि सबंधित नामवली प्रकाशन की प्रक्रिया के अंतर्गत कुल मतदाता 3140 है। इसमें 1826 पुरुष मतदाता व 1314 महिला मतदाता है। बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 11 मतदेय स्थल और कुल सात मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें अब दावे और आपत्तियां 16 दिसंबर तक किए जा सकते हैं। यह प्रक्रिया तीस सितंबर से चल रही थी। छह नंवबर तक दस्तावेज आदि जमा कराने का काम किया गया। अधिक जानकारी के लिए एडीएम विरा/उप जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...